आंवला, बरेली। जनपद के आंवला तहसील मे संपूर्ण समाधान दिवस मे पहुंचे डीएम ने शिकायते सुनी। इस दौरान 193 शिकायते दर्ज की गई। जिसमे मे से 11 का मौके पर निस्तारण हो सका। आंवला तहसील सभागार में शनिवार को सुबह दस बजे से दो बजे तक संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया। जिसमे जिलाधिकारी व एसपी ग्रामीण पहुंचे और फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान अंत्योदय राशन कार्ड का भी वितरण किया। एक दिव्यांग गरीब को राशन कार्ड मिला तो जिससे उसके मुख पर खुशी दिखाई दी। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 86, पुलिस विभाग की 59, विकास विभाग की 21, स्वास्थ्य विभाग की 14, शिक्षा विभाग की एक, समाज कल्याण विभाग की एक और अन्य 11 शिकायत सहित 193 शिकायत और 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान एसपी ग्रामीण, एसडीएम तहसीलदार सहित सभी विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव