बरेली। जनपद के आंवला स्थित मनौना धाम मंदिर मे खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौट रहे एक युवक को जहरखुरानी गिरोह ने लूट लिया। कोल्डड्रिंक मे नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद नकदी, मोबाइल, आधार कार्ड आदि लेकर फरार हो गए। लखीमपुर खीरी जिले के गांव झासियां निवासी 25 वर्षीय युवक सुधीर को जहरखुरानी गिरोह ने लूट लिया। सुधीर ने बताया कि शनिवार शाम वह बरेली के आंवला स्थित मनौना धाम मंदिर मे खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने निकला था। सोमवार को जब वह ऑटो से घर लौट रहा था। तभी ऑटो में सवार जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे अपनी बातों में फंसाकर दोस्ती कर ली। गिरोह के सदस्यों ने सुधीर को कोल्डड्रिंक पिलाई। जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब से नकदी, मोबाइल, आधार कार्ड और डेबिट कार्ड निकाल लिया। हालत बिगड़ने पर बदमाशों ने सुधीर को कोतवाली क्षेत्र के गांधी उद्यान के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। राहगीरों ने सुधीर को बेसुध हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही सुधीर के परिजन बरेली पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गिरोह के सदस्यों की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव