बरेली। आंध्र प्रदेश मे भारी बारिश और बाढ़ मे डूबने से बरेली के दो युवको समेत 17 की मौत हो गई। बाढ़ मे फंसे बरेली के दो युवकों को लोगों ने बचा लिया लेकिन दो की मौत हो गई। परिवार वाले उनके शव लेकर शुक्रवार को बरेली पहुंच गए। जनपद के बारादरी के जोगीनवादा मे रहने वाले 18 वर्षीय जुनैद व 28 वर्षीय अफसर अली की रविवार को बाढ़ में डूबकर मौत हो गई। जुनैद के भाई फहीम ने बताया कि दोनों के साथ जोगीनवादा का मासूम अली और बिथरी में उड़ला जागीर का हुसैन शाह भी रहते थे। सभी आंध्र प्रदेश में जिला कृष्णा के शहर विजयवाड़ा में चिंदीनगर की पर्पर कॉलोनी में सोफा के गद्दा बनाने का काम करते थे। रविवार सुबह सभी घर में सो रहे थे कि अचानक बाढ़ का पानी घरों में घुस गया। जुनैद और अफसर डूब गए। मासूम और हुसैन ने तैरकर पोल पकड़ लिया। कुछ समय बाद प्रशासन की टीम नाव लेकर आई और दोनों को बचा लिया। पानी कम होने पर जुनैद व अफसर के शव मिले। बाढ़ के चलते विजयवाड़ा शहर मे हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों के शव तीन दिन बाद बुधवार को खोजे जा सके। जुनैद के भाई फहीम ने बताया कि भारी बारिश के बाद रविवार सुबह बांध का पानी छोड़े जाने के बाद वहां बाढ़ के हालात बन गए। उस समय लोग घरों में सो रहे थे। साथियों की सूचना पर वे लोग विजयवाड़ा पहुंचे और पोस्टमार्टम समेत अन्य प्रक्रिया पूरा कराई। जुनैद पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था।।
बरेली से कपिल यादव