ममरी-: लखीमपुर बीती रात्रि आये आंधी तूफान से हैदराबाद थाना क्षेत्र मे एक महिला की मौत हो गयी ।जबकि कई जगहों पर छप्पर टीन शेड,दीवार,पेड़ बिजली की लाइन व खम्भे टूट गये क्षेत्र के रोशन नगर में बृद्ध विटोला देवी पत्नी घुरए की दीवार गिरने से मौत हो गई परिजनों ने पी एम नही कराया ।गोविंदपुर में बहादुर लाल राम टहल के घरो पर पेड़ गिरने से परिबार बेघर हो गये यहीं की सुनीता देवी का टीन शेड मलबे में तब्दील हो गया ।इसके अलावा ममरी सियाईपारा हैदराबाद आदि दर्जनों गांवों में काफी नुकसान हुआ है ।गोला मोहम्मदी मार्ग पर कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी आम के बागों में आम की फसल टूटकर गिर गयी पीड़ित परिवार मुआवज़े की आस लगाए बैठे हैं।।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट..