*सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां
*डॉक्टरों द्वारा पत्रकार पर हमले को लेकर जिला अधिकारी एवं एडीजी से शिकायत
बरेली- सोमवार को दीपमाला अस्पताल के डॉक्टरों एवं स्टाफ द्वारा अस्पताल के बाहर स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां की कवरेज करते हुए पत्रकार के साथ जमकर मारपीट की गई आरोप है कि इस दौरान मोबाइल माइक भी छीन लिया गया इतना ही नहीं आरोपी 20 से 25 की संख्या में थे जो पत्रकारों को अपहरण कर अस्पताल के अंदर खींच रहे थे इस दौरान स्टाफ के हाथ में सर्जिकल औजार भी थे शोर सुनकर काफी भीड़ एकत्रित हो गई जिन्होंने पीड़ित पत्रकार एवं कैमरामैन को स्टाफ से छुड़वाया पीड़ित पत्रकार ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उसकी कमीज भी फट गई और उसमें रखे ₹2000 भी लूट लिए गए कोतवाली पहुंचे पत्रकारों पर आई एम ए के डॉक्टरों सहित समझौते का दबाव बनाया गया समझौता ना करने पर अस्पताल की नर्सों द्वारा छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा करवाने एवं जान से मारने की धमकी भी दी गई है पीड़ित पत्रकारों के साथ अन्य पत्रकारों ने मिलकर जिला अधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा एवं एक प्रार्थना पत्र एडीजी महोदय को दिया गया है शिकायत करने वालों में रमेश राजपूत राहुल सक्सेना तरुण सॉरी संयोग सिंह फहीमुद्दीन अरविंदर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।