बरेली। बरेली कॉलेज में कर्मचारी कल्याण सेवा समिति का प्रदर्शन शुक्रवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। बरेली कॉलेज मे अस्थायी कर्मचारियों ने पांचवे दिन बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय व कर्मचारियों को स्थाई करने को लेकर प्रदर्शन जारी रहा। कर्मचारियों ने कहा कि हम लगातार आंदोलन पर न्याय न मिलने तक डटे रहेंगे। धरने में एनएसयूआई के फरहान अली ने साथियों के साथ समर्थन दिया। फरहान अली ने कहा कि हम आपकी जायज मांगों का समर्थन करते हैं और विद्यार्थियों के भी हित में है। समिति अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि हम लगातार आंदोलन पर डटे रहेंगे। हमारी लड़ाई न्याय की है। जनप्रतिनिधियों को हमारी मांगों को पूरा कराना चाहिए। सचिव हरीश मौर्य ने कहा कि हम मांगो के लिए तीव्र आंदोलन भी कर सकते है। धरने के दौरान मनीष मिश्रा ने कहा कि कर्मचारी 12 जनवरी को कॉलेज के पश्चिमी गेट पर मानव श्रृंखला बनाएंगे। 15 जनवरी से नुक्कड़ सभाएं करेंगे। पहली नुक्कड़ सभा कालीबाड़ी पर विधायक राजेश अग्रवाल के आवास व शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार के घर पर धरना देंगे। धरने मे मनीष मिश्रा, रविन्द्र सहारा, विजय पटेल, पूरन लाल मसीह, मुनीम, रामपाल आदि ने अपने अपने विचार रखे। धरने का संचालन संजीव पटेल ने किया। धरने पर बच्ची देवी, देवबती, कुलदीप, जगदीश, राजाराम, वंशगोपाल, दीपक, बाबूराम, राजीव, राकेश, राजीव, रमेश, विजयवीर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव