बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि असम सरकार के बीफ पर लगाये गये प्रतिबंध से मुसलमानों पर कोई फर्क पड़ने वाला नही है। असम के मुसलमानों से कह रहा हूं कि बीफ खाये बगैर अपनी जिंदगी गुजारे, मौत और जिन्दगी खुदा के हाथ मे है। मौलाना बरेलवी ने आगे कहा कि इस्लाम मजहब बीफ खाने को लाजिम करार नही देता है। न ही इसको खाने के लिए इस्लाम ने जरूरी बताया है। लोग अपनी पसंद के हिसाब से खाते पीते है। मगर असम के मुख्यमंत्री यह समझते है कि मुसलमान बीफ नहीं खायेगा तो जिंदा नहीं रह सकता है, इसलिए मुसलमान बीफ खाना छोड़ दें।।
बरेली से कपिल यादव