भुता, बरेली। जनपद के ब्लॉक भुता क्षेत्र के भारत सेवक समाज इंटर कॉलेज, रजपुरी नवादा के मैदान में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता शुरू हुई। इधर बीईओ प्रतियोगिता मे शामिल होने की बजाय विद्यालयों के निरीक्षण को निकल गए। इससे गुस्साए शिक्षकों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का बहिष्कार कर बच्चों के साथ लौट गए। इस बीच प्रतियोगिताएं दोपहर दो बजे तक ही हो पाई। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप मे बीईओ गंगा प्रसाद गौतम को उपस्थित रहना था। सुबह दस बजे से सभी एआरपी, व्यायाम शिक्षक आदि को ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर प्रतियोगिता को संपन्न कराने के निर्देश मिले थे लेकिन बीईओ प्रतियोगिता मे मौजूद नही हुए। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु गंगवार सहित शिक्षको का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के महोलिया धीरपुर, बेबल बसंतपुर समेत आदि स्कूलों का निरीक्षण कर अनुपस्थिति की कार्रवाई की है। इसकी जानकारी होने पर शिक्षकों ने रोष व्यक्त किया। इधर, बीईओ गंगा प्रसाद गौतम का कहना है कि खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया है। शिक्षकों के बहिष्कार की जानकारी नहीं है।
– बरेली से कपिल यादव