सहारनपुर – गोलियों की तड़तडाहट के साथ हुई मंगलवार की शुरुआत मामला थाना मंडी क्षेत्र के प्रताप नगर का है। जहां एटीएम पर पैसे निकालने आई आलिया (35) नामक एक युवती को उसी के पति (जीशान) ने सुबह लगभग 9:00 बजे गोली मार दी जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस द्वारा महिला के सबको अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया गया ।उसके बाद हत्यारा अपने घर रहमानी चौक गली नंबर 9 में पहुंचा जहां उसने अपने छोटे भाई को गोली मार दी जो हमले में बाल बाल बच गया। जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया परंतु वहां से डॉक्टर द्वारा उसे पिलखनी रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम द्वारा सभी प्रकार के एंगल से जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा सूचना दी गई इस पूरी घटना के पीछे अवैध संबंधों का शक बताया जा रहा है।