बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र निवासी विवाहिता सीमा की मौत किसी हादसे में नही हुई थी। पति डॉ. अखिलेश ने अपने कंपाउडर साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। कई महिलाओं से अवैध संबंध होने की जानकारी सीमा को लग गई थी। उसके विरोध को देखकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली गई। पुलिस ने खुलासा कर अखिलेश को जेल भेज दिया है। थाना इज्जतनगर प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि 29 मार्च की रात सीमा की मौत एक निजी अस्पताल मे हुई थी। पति अखिलेश उसका शव छोड़कर चला गया था। सीमा के पिता महेंद्र सिंह और उनके परिजन अखिलेश को तलाश कर रहे थे। उन्होंने छह अप्रैल को इज्जतनगर थाने में दहेज हत्या की रिपोर्ट कराई। रामेश्वरम कॉलोनी से अखिलेश कुमार को घटना में प्रयुक्त कार, लोहे की रॉड व दो मोबाइल फोन बरामद किए। उसकी निशानदेही पर खून से सनी उसकी शर्ट कलापुर नहर की पुलिया से बरामद की गई। इंस्पेक्टर के अनुसार अखिलेश के मोबाइल मे कई महिलाओं से चैटिंग व संबंध होने की पुष्टि हुई। अखिलेश ने बताया कि इन नाजायज संबंधों का पत्नी सीमा विरोध करती थी। इसलिए योजनाबद्ध तरीके से उसने सीमा की हत्या कर दी। लोगों में अफवाह फैलाई कि मानसिक बीमारी के कारण सीमा गिरकर घायल हो गई और वह उसे उपचार को ले गया था। चूंकि अखिलेश डॉ था तो उसने पहले से ही सीमा के मानसिक इलाज के पर्चे बनवा रखे थे और इलाज के नाम पर उसे नशे का इंजेक्शन भी देता रहता था।।
बरेली से कपिल यादव