शाहजहांपुर- खुदागंज पुलिस ने वह जंगल ग्राम खेड़ामझखेड़ा देवा नदी के पुल के निचे चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए अवैध शस्त्र बना रहे एक शख्स को गिरफ्तार कर लिए पुलिस को मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने शस्त्र और उनको बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि थाना खुदागंज प्रभारी निरीक्षक बकार अहमद पुलिस बल के साथ गस्त पर थे। मुखबीर की सूचना पर बीती रात करीब 10बजे पुलिस टीम ने खेड़ामझखेड़ा देवा नदी के पुल के निचे चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर दबिश दी और अवैध शस्त्र बना रहे ग्राम ओमप्रकाश उर्फ़ लम्बू पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम अखोला थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया पुलिस को मौके से भारी मात्रा में बने अधबने शस्त्रों व अन्य उपकरण बरामद हुए है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर