अवैध वसूली से परेशान व्यापारियों ने थाने पहुंचकर की शिकायत, दो आरोपी गिरफ्तार

बरेली। शहर स्थित बांस मंडी के व्यापारियों ने दो युवकों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए थाने मे हंगामा किया। व्‍यापारियों ने कहा कि आरोपित एक व्‍यापारी से वसूली करने पहुंचे थे। पैसे देने से मना करने पर आरोपितों ने उस पर तमंचा तान दिया और धमकाना शुरू कर दिया। जब आसपास के व्‍यापारी एकत्रित होने लगे तो आरोपी भाग गए। इससे नाराज व्‍यापारी थाने पहुंच गए और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। व्‍यापारियों ने बताया कि दो युवक लगातार अवैध वसूली करने पहुंच जाते है। बुधवार को लकी व हनी एक व्‍यापारी से वसूली करने पहुंचे थे। व्‍यापारी ने जब पैसे देने से मना किया तो आरोपितो ने अभद्रता शुरू कर दी और तमंचा तान दिया। इसकी जानकारी मिलने पर व्यापारी एकत्रित हो गए तब आरोपित भाग गए। इसके बाद व्यापारी  दुकानें बंद कर कोतवाली पहुंच गए। पूरा घटनाक्रम कोतवाली पुलिस को बताया। इसके साथ ही लिखित शिकायत भी दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपितों को कुछ देर मे ही गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका चालान किया जा रहा है। दोनों सगे भाई है और अमन कमेटी के सदस्य भी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।