बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव टिटौली मे बेखौफ चल रहे खनन की शिकायत करना पड़ोसी खेत मालिक किसान को महंगा पड़ गया। शुक्रवार की रात खनन रोकने का प्रयास करने पर खनन माफियाओं ने उसको पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित किसान ने शनिवार को तहसील दिवस मे शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। मारपीट की वीडियो देने के बाबजूद पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही नही की। पीड़ित की तहरीर के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव टिटौली मे खनन माफिया बेखौफ खनन कर रहे है। शुक्रवार को ग्रामीणों की मौखिक शिकायत पर कोई कार्यवाही नही की गई। गांव के बाहर हो रहे खनन स्थल के पास गांव निवासी शिवम बाल्मीकि का खेत है। शिकायत से बौखलाए खनन माफिया शुक्रवार रात को उसके खेत से मिट्टी उठाने लगे। पता लगने पर वह रात मे ही खेत पर पहुंच गया। उसने माफियाओं से खनन रोकने का आग्रह किया तब खनन माफियाओं ने उसे डंडों से पीटा। ट्रैक्टर चढ़ाकर किसान को मारने का प्रयास किया। किसान ने माफियाओं के हाथ पैर जोड़े तब शिकायत नही करने की चेतावनी देकर छोड़ा। शनिवार को पीड़ित ग्रामीण किसान शिवम बाल्मीकि ने तहसील दिवस मे लिखित शिकायत की। कार्यवाही के निर्देश होने के बाबजूद पुलिस मे खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री, डीएम, जिला खनन अधिकारी से भी शिकयत की है।।
बरेली से कपिल यादव