अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर चालकों को एसडीएम ने पकड़ा, पुलिस ने छोड़ा

बरेली। जनपद के नवाबगंज मे जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे तीन चालको को एसडीएम ने मौके पर ही पकड़ लिया। बाद मे हिरासत मे लिए गए आरोपियों को पुलिस ने छोड़ दिया। सूचना के बाद एसडीएम ने एसपी देहात को फोन कर जांच के लिए कहा है। अब मौके स्थल पर मिले एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालान कर पुलिस को सौंप दिया गया है। जिला खनन अधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। नवाबगंज कस्बे से सटे फरीदापुर उर्फ गांगा नवादा गांव में बड़े पैमाने पर मिट्टी और सफेद रेत का खनन होता है। सूचना पर मंगलवार की सुबह एसडीएम मल्लिका नैन थाना नवाबगंज पुलिस के साथ निकल रही थी तो रास्ते में मिट्टी का खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक के साथ पकड़ लिया। उसे होमगार्ड के हवाले कर एसडीएम आगे के लिए रवाना हो गई। मौके पर खनन करने वाले तीन लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जंगल की ओर भागते देखे जबकि खनन कर रही जेसीबी को मौके पर ही बरामद कर लिया गया। इस दौरान जेसीबी चालक के साथ तीन लोगों को पकड़ लिया गया। सूचना के बाद देरी से पहुंची चौकी पुलिस पर एसडीएम बिफर पड़ी। उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह को जेसीबी और ट्रैक्टर का चालान करने को कहा तो वे बहाना बनाकर टरकाने लगे। एसडीएम के पूछने पर बताया कि मोबाइल फोन मे एप डाउनलोड नहीं है। बाद में दोनों वाहनों का चालान कर दिया। इधर, बड़े पैमाने पर अवैध खनन की जानकारी न होने पर एसडीएम ने हल्का लेखपाल विजय कुमार को भी फटकार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन का कारोबार एक जनप्रतिनिधि की शह पर कराया जा रहा है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल था। बाद में पुलिस बगैर कार्रवाई किए तीनों चालकों को छोड़ दिया। नवाबगंज एसडीएम मल्लिका नैन ने बताया कि आरोपी तीन ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर चले गए। खनन की रिपोर्ट बनाकर खनन अधिकारी को भेज दी गई। इस मामले तहसीलदार को जांच करने के निर्देश दिए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *