बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने राधा कृष्ण मंदिर कट के पास से बुधवार को अवैध असलहों के साथ घूमते हुए दो आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बुधवार को त्योहारों के दृष्टिगत हाईवे पर गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल के साथ दो लोग संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वाहन लेकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी धर्मेन्द्र कुमार उर्फ अरविन्द कुमार निवासी ग्राम पैगानगरी उर्फ नगरिया भगत थाना मीरगंज से एक अदद तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर मिला। पीछे बैठे आरोपी अनुज कुमार निवासी निस्वी पोस्ट भैसोडी थाना मिलक के पास से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ। मोटर साइकिल के कागज न दिखाये जाने पर सीज कर दी। पूछताछ मे बताया कि मोटर साईकिल उनके एक रिश्तेदार की है। जिसे वह मांग कर लाये थे और घूम रहे थे। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया और मोटरसाईकिल को सीज कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव