बरेली। अवध आसाम एक्सप्रेस से लालगढ़ से बरेली आ रही महिला यात्री की ट्रेन मे मौत हो गई। रेलवे के चिकित्सक ने महिला यात्री के बीमार होने पर अटेंड किया था लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उनकी मौत हो गई। महिला का शव सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार अवध असम एक्सप्रेस के कोच बी-7 की बर्थ संख्या 44 पर एक महिला यात्री बेहोश मिली थी। सुरक्षा नियंत्रण कक्ष मुरादाबाद से मिली सूचना के बाद हापुड़ स्टेशन पर अटेंड किया गया और रेलवे के चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने बरेली तक यात्रा पूरी करने की बात कही तो कंट्रोल रूम ने बरेली जंक्शन पर महिला का शव उतारने का मैसेज दिया। बताया गया कि मृत मिली महिला रामा देवी पत्नी मोहनलाल के एक रिश्तेदार बरेली मे रहते है जबकि वह पीलीभीत जिले की तहसील पूरनपुर मे जसवंती अस्पताल फार्म खमरिया पट्टी की रहने वाली हैं। वह लालगढ़ से बरेली की यात्रा करने के लिए सवार हुई थी। बीकानेर मे रामादेवी का इलाज चल रहा था जहां से दवा लेकर आ रही थी। रास्ते में उनकी मौत हो गई। घरवालों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार दिया।।
बरेली से कपिल यादव