अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई श्रुति गंगवार

बरेली। मंगलवार को अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बरेली के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ। जिसमें झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की बेटी श्रुति गंगवार निर्विरोध बैंक का नया अध्यक्ष चुना गया। दीनदयाल पुरम स्थित बैंक मुख्यालय मे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें प्रबंध समिति के सदस्यों व बैंक अधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्षा का स्वागत किया। कार्यक्रम में बैंक के संस्थापक व झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी मौजूद रहे। अध्यक्ष पद संभालने के बाद श्रुति गंगवार ने कहा कि बैंक की पूर्व अध्यक्ष उनकी मां सौभाग्य गंगवार के कार्यकाल मे ही अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड बरेली को प्रदेश की अर्बन को-आपरेटिव बैंकों में प्रथम स्थान मिला था। लिहाजा अब हम बैंक को शिड्यूल बैंक का स्टेटस दिलाने की दिशा में काम करेंगे। अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड बरेली हमेशा से ही अपने खाता धारकों को बेहतर ग्राहक सेवा देने के लिए संकल्पित है। हमारा बैंक अब मल्टी स्टेट बैंक है और जल्दी ही इसकी शाखाएं दूसरे जिलों में खुलने जा रही है। शिड्यूल बैंक होने के बाद बैंक और भी तरक्की की ओर अग्रसर रहेगा। बैंक की उन्नति उनका मिशन है। यही मेरी मां को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान उपाध्यक्ष परमजीत सिंह ओबराय, प्रबंध निदेशक श्रीपाल कश्यप, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गंगवार, सुबोध सचान, बैंक के संचालक राम औतार खंडेलवाल, डा. प्रमोद कुमार सक्सेना, डा. सुरेश चंद्र रस्तोगी, सागर अग्रवाल, जयेन्द्र पाल सिंह, मनीष अग्रवाल, अशोक कुमार, मेवा राम गंगवार, शैलेंद्र माहेश्वरी, रामप्यारी गंगवार, बनवारी लाल, खुशबू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष अग्रवाल ने किया गया। इससे पहले बैंक की प्रबंध समिति में गुलाबनगर क्षेत्र की पूर्व में सदस्य व बैंक की अध्यक्ष सौभाग्यवती गंगवार का निधन हो जाने के कारण ये पद खाली हुआ था। 16 जुलाई से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी। दिवंगत सौभाग्यवती गंगवार की बेटी श्रुति गंगवार ने गुलाबनगर क्षेत्र से प्रबंध समिति की सदस्यता के लिए नामांकन भरा था। सोमवार को उन्हें प्रबंध समिति की सदस्य (निदेशक) के रूप में निर्विरोध चुना गया था। मंगलवार को श्रुति गंगवार अध्यक्ष पद के चुनाव में भी निर्विरोध बैंक की अध्यक्ष के रूप में चुनी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *