अरणी मंथन से अग्नि प्रज्वलित कर शतचंडी महायज्ञ का हुआ समापन

*देश में कुपोषण मुक्ति के लिए आदिशक्ति से की प्रार्थना

वाराणसी- काशी सेवा शोध समिति के तत्वावधान में आयोजित 15 वाँ शतचंडी महायज्ञ भिखारीपुर स्थित चवनेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शतचंडी महायज्ञ के मुख्य यजमान डॉक्टर ठाकुर प्रसाद सिंह ने अरणी मंथन से अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ की पूर्णाहुति की। इस दौरान 21 ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार किया।
डॉक्टर ठाकुर प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां अनवरत चलने वाला यह 15 वाँ शतचंडी महायज्ञ था। हर वर्ष शतचंडी महायज्ञ देश के किसी नेक कार्य के लिए समर्पित होता है।इस वर्ष शोध समिति ने देश से कुपोषण मुक्ति के तथा सभी के कल्याण के लिए यह यज्ञ समर्पित किया।
इस दौरान यहां पर भिखारीपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह,काशी विद्यापीठ ब्लाक के पूर्व उपप्रमुख अशोक सिंह, प्रमोद सिंह एडवोकेट, ओंकार सिंह, अनिल सिंह, अवधेश कुमार पटेल, अविनाश पाल,राधा सिंह, रीमा सिंह, वंदना, चांदनी, डॉ राहुल, हिमांशु, विष्णु कुमार, प्रशांत सिंह, धीरज सिंह सहित भारी संख्या में भक्तजन श्रद्धालु उपस्थित थे। शतचंडी महायज्ञ का आयोजन मुख्य पुरोहित पंडित सत्येंद्र तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।इस दौरान यहां पर भारी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित थे। यज्ञ की पूर्णाहुति पर बुधवार को भंडारे का आयोजन भी किया गया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *