Breaking News

अयोध्या में 22 जनवरी को होने बाली भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों की धूम पूरे देश में

शाहजहांपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने बाली भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों की धूम पूरे देश में दिखाई पड़ रही है।
जिसके चलते शाहजहांपुर में भी अयोध्या से पूजित अक्षतों को जिले के एक लाख परिवारों तक संघ पहुंचाएगा। इन अक्षतों के माध्यम से राम भक्तों को निमंत्रण दिया जायेगा कि 22 जनवरी के दिन को वो उत्सव के रूप में मनाएं। नगर में 1 लाख परिवारों को यह अक्षत निमंत्रण के रूप में आरएसएस की अलग अलग टोलियां घर-घर पहुंचायेंगी।
शाहजहांपुर के स्थानीय मंदिरों में 22 जनवरी को कलश स्थापना कर हनुमान चालीसा,भजन, भंडारा और घर-घर में दीपक जलाने की योजना तैयार की गई है। शाहजीपुर महानगर को छह विभागों में बांटा गया है श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शाहजीपुर महानगर अध्यक्ष विनय अग्रवाल इन समस्त नगरों में संघ द्वारा दिनांक 17 दिसंबर 2023 को आयोजित हुआ।
अक्षत कलश पूजन में अपनी अपनी सहभागिता दी विवेकानंद नगर,माधव नगर, हनुमत नगर, अभिमन्यु नगर,
शिवाजी अवंतीबाई नगर, केशव अंबेडकर नगर आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *