अमृत महोत्सव पर अलखनाथ प्रखंड नागरिक सुरक्षा कोर ने किया अगस्त क्रांति विचार गोष्टी का आयोजन

बरेली। आज नागरिक सुरक्षा कोर बरेली आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अगस्त क्रांति विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ हरिओम मिश्रा प्रभागीय वार्डन द्वारा तथा मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक सुरक्षा बरेली के चीफ वार्डन राजीव शर्मा डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार सहायक उप उपनियंत्रक प्रमोद डांगर ,अमित पंत रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ और डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार द्वारा नागरिक सुरक्षा के इतिहास व परिचय देने के साथ हुआ तदुपरांत उपस्थित वक्ताओं में मीनाक्षी चंद्रा हरीश भट्ट, डा0 शिल्पी दीक्षित डॉ वंदना गुप्ता राजनारायण, नीरज शर्मा आदि वक्त के वक्तव्य द्वारा हुआ इसमें बरेली के प्रसिद्ध कवि राजेश शर्मा ने अपनी कविता से समा को बांध दिया, चीफ वार्डन राजीव शर्मा के आशीर्वाद वचनों के साथ प्रभागीय वार्डन डॉ हरिओम मिश्रा अध्यक्ष उद्घोषक के द्वारा समापन हुआ और विशेष कार्य करने के सहयोग में नागरिक सुरक्षा के वार्डनो को सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों का पटका पहनाकर एवम् स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। कुछ नए सदस्य सिविल डिफेंस परिवार से जुड़ेंगे आज अनौपचारिक रूप से वह लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम की व्यवस्था अनूप शर्मा विशाल कुमार सक्सेना , कमलजीत कौर, नीतू द्विवेदी और गीता शर्मा आईसीओ ने बनाई। कार्यक्रम का सफल संचालन वार्डन अजय राज शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *