बरेली। रविवार की सुबह अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल (13006) एक्सप्रेस मे बिलपुर और मीरानपुर कटरा के बीच जनरल कोच मे यात्रियों ने आग की अफवाह फैला दी। इसके बाद चलती ट्रेन से 12 यात्री नीचे कूद गए। एक यात्री ने चेन पुलिंग की तो ट्रेन रुकी। कूदने वाले यात्रियों मे आठ को ज्यादा चोट लगी है। इन सभी आठों घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। रेलवे के मुताबिक पंजाब मेल ट्रेन मे रविवार सुबह 7:05 बजे बरेली जंक्शन से शाहजहांपुर की ओर रवाना हुई। बिलपुर और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच जनरल कोच मे आग बुझाने वाला अग्निशमन यंत्र (सिलेंडर) अचानक से जमीन पर गिरा। नीचे गिरने से सिलेंडर से गैस निकलने लगी और पूरे कोच में सफेद धुआं भर गया। जनरल कोच मे मौजूद यात्रियों ने कोच मे आग लगने की अफवाह फैला दी। इसी दौरान कोच के गेट पर बैठे करीब 12 यात्री चलती ट्रेन से नीचे कूद गए। इस बीच एक यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। करीब 200 मीटर दूर आगे जाकर ट्रेन रुक गई। कॉशन के चलते ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर जनरल कोच के पास पहुंचे। जांच में पता चला कि कोच मे एक सिलेंडर किसी तरह स्टैंड से गिर गया। जिससे सिलेंडर से गैस निकलने लगी। यात्रियों ने ट्रेन में आग का शोर मचा दिया और 12 यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। रेल कंट्रोल से मैसेज मिलते ही बरेली और शाहजहांपुर से आरपीएफ, सिविल पुलिस मौके पर पहुंची। 45 मिनट बाद ट्रेन को घटनास्थल से शाहजहांपुर के लिए रवाना कराया गया। आठ घायल यात्रियों को शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। कार्यवाहक आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि घटना बिलपुर और मीरानपुर कटरा के बीच हुई है। ट्रेन को शाहजहांपुर आरपीएफ ने अटेंड किया है। आठ यात्रियों को शाहजहांपुर मे भर्ती कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव