अमीनों द्वारा बसूली कार्य सहित समस्त राजकीय कार्यों का बहिस्कार कर हड़ताल पर रहे

कोंच(जालौन)उत्तर प्रदेश राजस्व प्रांतीय अमीन संघ के आह्ववाहन पर कोंच के अमीन संघ से जुड़े अमीनों ने अपनी मांगों के विरोध में धरना प्रदर्शन करके हड़ताल जारी रखी अमीन संघ की मांग है कि सामयिक सेवाओं को जोड़कर अन्य लाभ दिये जाएँ अमीनों को ग्रेड बेतन 2 हजार से 2 हजार 8 सौ रुपये किया जाये मानक समाप्त किये जाएँ एवम् परिवेक्षण की जबाव देयी एवम् अमीनों का उत्पीड़न रोका जाये संग्रह अमीन के पद को जोखिम पद घोषित किया जाए बर्ष 2006 में अनुकूल बसूली प्रपत्र/प्रतीक्षण दिया जाय उपजिलाधिकारी मासिक एवं जिलाधिकारी की मासिक संघ के साथ बैठक अनिवार्य की जाय अमीन नाम परिवर्तन करके राजस्व अधिकारी किया जाए अमीनों को मोटर साईकिल भत्ता दिया जाए अमीनों की शैक्षिक योग्यता स्नातक की जाय अमीनों को नायब तहसीलदार पद पर बहाल किया जाए पात्रता की तिथि से द्वतीय प्रोन्नति बेतन मान का लाभ दिया जाय इन मांगों को लेकर आज तहसील प्रांगढ़ में उत्तर प्रदेश की सरकार को कोसा और नारेवाजी करके अमीनों ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी आज की इस हड़ताल और धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता गिरजा शंकर शर्मा ने की इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष रबिन्द्र कुमार शुक्ला मंत्री प्रदीप कुमार अमीन अरबिंद कुमार झा अतुल शर्मा नबीन दीक्षित चंद्र प्रकाश राजेश खरे नारायण दास राम कुमार निर्भय सिंह जग जीवन राम राघवेंद्र शर्मा राजपाल सिंह राज कुमार सोनी संतोष कुमार जाहर सिंह अजय कुमार राज मोहन और सुधीर कुमार सहित तमाम अमीन संघ से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे

-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *