बरेली- अमर शहीद क्रांतिकारी प्रताप सिंह बारहट जी को 24 मई 1918को क्रूर अंग्रेज हुकूमत द्वारा सेंट्रल जेल बरेली में फांसी पर लटका दिया गया। जिनकी स्मृति में सादर श्रद्धांजलि पी डब्लू डी पार्क बरेली में मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए विमल पाण्डेय अध्यक्ष समाचार पत्र वितरक संघ, संजीव पांडे कैलाश अस्पताल, कैलाश मित्तल पू,अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच, रामदयाल मोहता, नितिन काबरा, अमित नारनोली, पंडित अमित,विनय,आदि ने दी कार्यक्रम के संचालन अजय राज शर्मा अध्यक्ष पैराडाइज सोशल ट्रस्ट बरेली ने किया।
अमर शहीद क्रांतिकारी प्रताप सिंह बारहट जी को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
