अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन मे वैष्णो देवी की यात्रा से लौट रहे युवक की मौत, जंक्शन पर उतारा शव

बरेली। अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से माता वैष्णो देवी की यात्रा करके लौट रहे दोस्तों मे से एक 53 वर्षीय दोस्त एएन पाठक की तबियत अचानक से बिगड़ गई। आनन फानन में टीटीई को सूचना दी गई। इसके बाद मुरादाबाद मे डॉक्टर को भी दिखाया। मगर बरेली पहुंचने से पहले ही उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई। दोस्तों ने बरेली जंक्शन पर चैन पुलिंग कर उन्हें उतारा। तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि मृतक एएन पाठक मूल रूप से गोरखपुर के चिमचा के रहने वाले थे। उनके साथियों ने बताया कि वह सभी साथ मे नवरात्रि में माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए गए थे। वहां से लौटते समय सहारनपुर से निकलने के बाद अचानक से मृतक एएन पाठक को घबराहट होने लगी। जिसकी सूचना उन्होंने कोच के टीटीई को दी। मुरादाबाद स्टेशन पर उन्हें रेलवे के डॉक्टर ने अटेंड किया। देखा तो ब्लड प्रेशर (बीपी) बढ़ा हुआ था। जिसके बाद वहां पर डॉक्टर ने दवा दे दी। मगर उनकी तबियत और अधिक खराब होने लगी। बरेली जंक्शन पर जब उन्हें उतारा गया तब तक वह दम तोड़ चुके थे। बताया जा रहा है कि एएन पाठक का बुधवार को दुर्गा अष्टमी का व्रत था। जिसकी वजह से उन्होनें कुछ खाया भी नही था। ट्रेन के जंक्शन पहुंचते ही एक दोस्त भागते हुए आरपीफ के पास पहुंचा को पूरी घटना बताई। जिसके बाद आरपीएफ – जीआरपी ने शव को जंक्शन पर उतारा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।