बरेली- आज अमन एनजीओ के द्वारा कैम्फर स्टेट कॉलोनी में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण करवाया गया और पौधारोपण भी किया गया। योग गुरु पवनेश यादव जी ने योग कराया गया। अमन एनजीओ के संस्थापक अध्यक्ष राशि सक्सेना, संस्थापक सचिव अभिजीत सक्सेना, संस्था सदस्य आशीष सक्सेना के द्वारा योग शिविर और वृक्षारोपण करवाया गया ।
आज के इस कार्यक्रम में कॉलोनी निवासियों के द्वारा वृक्षारोपण के लिए भी स्वयं सभी लोगों ने मिलकर गड्ढे किए और इस बार फिर रविवार को समय का प्रयोग किया गया । कॉलोनी के निरेश यादव, सदानंद शर्मा, अनिल मासाहब जी, दिनेश सिंह जी, आर के शर्मा जी, राजीव गुप्ता जी, किशन गिरी जी ,धर्मपाल जी, मुनीश जी, रवि जी, पंकज सिंह जी, अभय मोहन शर्मा जी, राजीव गुप्ता जी, डॉ जे पी मौर्य जी ,आरएन गुप्ता जी, दीपांश जौहरी, कटियार जी, मोहित शर्मा जी ,शालू यादव जी ,सोनी जी, हीरा देवी जी, रीता देवी जी, गीता चौहान जी ,मधु जी आदि लोग उपस्थित रहे।