मड़िहान/मिर्जापुर – मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेवर गांव का है पटेवर निवासी रामविलास ,दिनेश ,वीरेंद्र, कल्पनाथ के खलिहान में दोपहर 1बजे लगी भीषण आग , आग की चपेट में 3 बीघा गेहू का फसल और वही पास में रखा 15 बीघा चना और गेहू का भूसा और ट्रैक्टर का दोनो पिछला पहिया व थ्रेशर का पहिया धु धु कर जलने लगा तभी वहां पर विनीत सिंह अपने घर से उठता धुंआ देख चीखने चिल्लाने लगा तब गांव के सभी लोग बाल्टी डिब्बा में पानी लेकर आग को बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि आग बुझ नही सका तब मौके पर फायरब्रिगेड को फोन कर बुलाया गया तब जाकर आग को बुझाया गया मौके पर मड़िहान थाना प्रभारी तथा क्षेत्रीय लेखपाल जसवंत सिंह भी मौके पर रहे मौजूद किसी के हताहत की खबर नही है लेकिन फसल जल कर खाख हो गया।आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका
रिपोर्ट-बृजेन्द्र दुबे मिर्ज़ापुर