बरेली। सहकारिता विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने मुख्य अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि बिजली कटौती में कमी लाएं। कार्यालयों की व्यवस्था में सुधार करें। उन्होंने अफसरों से कहा कि विकास और निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सीएमओ से कहा कि पीएचसी एवं सीएचसी पर चिकित्सीय सुविधाएं दुरुस्त रखें, यदि स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो वह दिया जाए। प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार सुबह सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद के राजस्व व विकास, निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेने के साथ मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन सौ बेड अस्पताल को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाए जाने के प्रस्ताव की जानकारी ली। इसपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने और जितनों का बकाया है, उन्हें नोटिस जारी कर उसके सापेक्ष कितने प्रतिशत भुगतान हुआ, इस पर अग्रिम कार्रवाई करें। आईजीआरएस रैंकिंग में जिन कारणों से नंबर कट रहे है। उन पर फोकस करते हुए रैंकिंग में सुधार लाएं। प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि मुख्य मार्ग से ग्रामों को जोड़ने वाली सड़कों का भी सुदृढ़ीकरण कराए। अवैध खनन करने वाले वाहन अनियंत्रित गति से चलते हैं। दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है, इसलिए इन पर नियंत्रण जरूरी है। नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लेते हुए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराएं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष बीडीए मनिकन्डन ए, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव