*अधिवक्ताओं ने मिलकर मनाया नए पदाधिकारियों की जीत का जश्न
बरेली : बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थक जश्न मनाने लगे रहें। जीत हासिल करने वाले अधिवक्ताओं को समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने कहा कि चुनाव के समय किए संकल्प पत्र के वादों को क्रियान्वित करने के लिए पूर्ण सेवा भाव के साथ पूरे तन मन एवं धन से वचनबद्ध रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने चुनाव में इतना प्यार देने के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब पोर्टल मीडिया के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया।
कचहरी में जीत के जश्न में डूबे वकीलों ने दूसरे दिन ढोल नगाड़ों के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित और सचिव वीपी ध्यानी ने अधिवक्ताओं से मिलकर आभार व्यक्त किया।वहीं यह सिलसिला अन्य सभी जीते प्रत्याशियों के बीच भी चलता रहा। सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाते दिखाई दिए। अधिवक्ताओं के बीच इस अवसर पर जमकर फोटो खींचने एवं सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह, ललित कुमार, फिरोज मोहम्मद, आदित्य कुमार सक्सेना, अमित सक्सेना बिन्दु, प्रेरणा मौर्य, मोहम्मद इस्लाम एडवोकेट, शमा परवीन एडवोकेट, धनंजय हरित एडवोकेट, तुषार खण्डेलवाल एडवोकेट, शिवम पाठक एडवोकेट, शिवम तोमर, नमन दुबे, शहाब आलम एडवोकेट, सुल्तान एडवोकेट, शुभम गुप्ता समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
– बरेली से आशीष जौहरी