अन्नपूर्णा राशन की दुकान का निर्माण रुकवाने पर 12 पर मुकदमा दर्ज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। तहसील मीरगंज के राजस्व गांव भिटौलीनगला की लेखपाल धम्ममित्रा ने 12 लोगों के विरुद्ध गांव में निर्माणाधीन राजकीय अन्नपूर्णा राशन दुकान का निर्माण कार्य स्वार्थवश रुकवाने का आरोप लगाते हुए सरकारी काम मे बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है। लेखपाल धम्ममित्रा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि भिटौलीनगला मे निर्माणाधीन राजकीय अन्नपूर्णा राशन दुकान के निर्माण कार्य को राजवीर देव चमरकलां शाहजहांपुर और भिटौलीनगला के जोगराज, भगवानदास, सुरेश, राजपाल, अमर सिंह, नन्नुकी, अनेकपाल, नन्हें सिंह, प्रेमपाल, रामआसरे, ऊदल ने निजी स्वार्थवश तरह-तरह के अड़ंगे डालकर लगातार बाधित कर रहे है। समझाने पर झगड़े पर उतारू हो जाते है। महिला लेखपाल की तहरीर पर सभी 12 नामजद आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आईपीसी की धारा 147 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण की विवेचना एसआई बनवारी लाल को सौंपी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *