बदायूं, बरेली। जिला बदायूं के उस समय लोग देखते रह गए जब एक दूल्हा हेलीकॉप्टर से बदायूं पहुंचा। यहां गौने की रस्म के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर बरेली ले गया। दुल्हन उझानी की रहने वाली है और सभासद की पुत्री है। हेलीकॉप्टर से विदाई देखने वालों का वहां तांता लगा रहा। जिला बदायूं नगर के मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी की विदाई हेलीकाप्टर से हुई तो स्वजन के साथ आस पड़ोस के लोग भी भावुक हो उठे। बिटिया ससुराल मे प्रधान बनकर गई है। सात फेरे होने से पहले वह अपनी ससुराल मे प्रधान निर्वाचित हो चुकी है। प्रधानिन की यह विदाई चर्चा का विषय बनी रही। आपको बता दें कि नगर के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी भाजपा के नगर उपाध्यक्ष वेदराम लोधी ने अपनी बेटी सुनीता वर्मा की शादी जिला बरेली मे आंवला रामनगर के गांव आलमपुर कोट निवासी रामनगर ब्लाक प्रमुख श्रीपाल लोधी के पुत्र ओमेंद्र सिह के साथ तीन जुलाई को हुई। नगर के वेंकट हाल में वर-वधू ने सात फेरे की रस्म अदा की। घरातियों से लेकर बरातियों को हवादार पंडाल में लजीज व्यंजन को परोसा गया। रविवार को विदाई के समय जब वेदराम लोधी ने अपनी बिटिया को हेलीकाप्टर में बिठाया तो खुशी से उनकी आंखें छलक उठी। हेलीकाप्टर से हो रही दुल्हन की विदाई देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लगी रही। वही सुनीता वर्मा की शादी तय होने के बाद उसको प्रधानी के चुनाव मे उसके नाम से पर्चा भरवा दिया गया जो भारी मतों से विजयी हो गई। ससुराल व मायके वालों मे खुशी का ठिकाना न रहा। उसकी विदाई के वक्त जब महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज की फील्ड हेलीकाप्टर से जाते हुए देख नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे पहले समाजवादी व्यापार सभा अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र गुप्ता ने अपनी बेटी की शादी कर हेलीकाप्टर से विदाई की थी। अब भाजपा सरकार में नगरा उपाध्यक्ष वेदराम लोधी ने अपनी बेटी की हेलीकाप्टर से विदाई की है। वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए राज्यसभा सदस्य बीएल वर्मा, विधायक आरके शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मपाल लोधी, जिला पंचायत सदस्य मोर सिंह लोधी, पूर्व प्रधान अहबरन सिंह लोधी, पूर्व नगराध्यक्ष राहुल शंखधार, राजीव गोयल, महामंत्री अमित शर्मा उर्फ रेसू, चंद्रपाल लोधी, कृपाराम शर्मा, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, राजवती लोधी, जोगेंद्र लोधी, मेघनाथ, राजवीर लोधी, जितेंद्र हेमंत, केशव आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव