लखनऊ – राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा नेता अनुज मौर्य ने रालोसपा का जज्बा उत्तर प्रदेश में चुनाव 2017 में लहराया था जब पार्टी ने मा प्रधानमंत्री जी के आग्रह पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने से मना कर दिया था इसी के चलते प्रदेश अध्यक्ष रालोसपा छात्र इकाई के पद से इस्तीफा दे दिया था , साथ ही उत्तर प्रदेश के छात्र संगठन ने भी इस्तीफा दे दिया था पर आज antimvikalp से खाश बात चीत में अनुज मौर्य ने बताया कि जल्द ही रालोसपा छात्र लोक समता में वापसी करेगे और रालोसपा का परचम पूरे देश मे लहरहेगे पार्टी में वापसी का मकसद राजनीतिक फायदा नही समाज सेवा है और समाज के लिए कुछ भी कर सकते है छात्र लोक समता का जल्द एक बड़ा कार्यक्रम बिहार में होगा जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र नेता राहुल सिंह करेगे ।
-अनुज मौर्य की रिपोर्ट