शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के पिपरोला के पास अनियंत्रित होकर के रोडवेज की बस खाई में पलटी 13 लोग घायल एक की मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सुरक्षित निकाला घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया मृतक राजीव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया शाहजहांपुर से फरुखाबाद जा रही थी रोडबेज बस घटना कांट क्षेत्र के पिपरोला की घटना शाहजहांपुर डिपो की एक रोडवेज बस यात्रियों को लेकर फर्रुखाबाद जा रही थी । करीब तीन बजे कांट क्षेत्र में शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद हाइवे पर पिपरौला चौकी के पास रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई पुलिस ने सभी घायलो को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सड़क हादसे में कांट थाना क्षेत्र के गांव गुरथना निवासी राजीव की मौत हो गई। कारणों की जांच कर रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा