बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार की रात हाईवे टोल टैक्स पर अनियंत्रित ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। जिससे कार चालक पूर्व प्रधान घायल हो गए। कार भी डैमेज हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को थाना पर खड़ा कर लिया है जबकि चालक फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना मीरगंज के गांव चुरई दलपतपुर निवासी पूर्व प्रधान शकील अहमद अंसारी बरेली से कार से अपने घर लौट रहे थे। कार खुद चला रहे थे। बुधवार की देर रात जब वह टोल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने कार मे टक्कर मार दी। जिससे तेज धक्का लगने के कारण उनका सिर स्टेरिंग मे लगने से वह गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक और कार को थाना ले आये। ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया।।
बरेली से कपिल यादव