बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे पर शंखा पुल के पास अनियंत्रित टेंपो की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक विलासपुर निवासी रविंद्र सिंह शुक्रवार को बाइक से बरेली किसी काम से जा रहे थे। शंखा पुल पर पहुंचने पर पीछे से आ रहे अनियंत्रित टेंपो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर डिवाइडर पर सिर बल गिरकर गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया। मौका मिलते ही टेंपो चालक लेकर फरार हो गया।।
बरेली से कपिल यादव