बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को अनियंत्रित कार की टक्कर से गांव चिटौली मंदिर के पास बैठे युवक गंभीर घायल हो गए। कार मे बैठे तीनो लोग उतरकर भागने लगे। ग्रामीणों ने एक किशोर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। दो किशोर भागने मे सफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है। जिनकी हालत नाजुक बताई जाती है। कार पुलिस के कब्जे मे है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव चिटौली निवासी राजपाल अपने गांव के बसीट नाले पुल के पास मौजूद मंदिर पर सेवा करते है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह साफ सफाई और पूजा पाठ करके मंदिर के पास रोड किनारे बैठे थे। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा से गांव को आने वाले रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों ने कार को घेर लिया लेकिन उसमे बैठे लोग और चालक कार छोड़कर भागने लगे। जिसमे ग्रामीणों ने एक किशोर को पकड़ लिया और 112 पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को अस्पताल भेज दिया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कार पुलिस के कब्जे मे है।।
बरेली से कपिल यादव