बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र मे सूफी टोला मे अधिवक्ता के मकान के ताले तोड़कर चोर नकदी और जेवर समेत करीब 21 लाख रुपये का सामान ले गए। पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी। अधिवक्ता ने थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया है। सूफी टोला निवासी अधिवक्ता शहनवाज आलम ने बताया कि 14 सितंबर को उनके ताऊ की मौत हो गई थी। उसमे शामिल होने के लिए पैतृक घर सिरौली गए थे। पड़ोसियों ने 15 सितंबर को फोन पर बताया कि घर के ताले टूटे पड़े है। सूचना पर वह घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर के मुख्य द्वार, कमरों और अलमारियों के ताले टूटे पड़े है। आगे बताया कि चोर घर से करीब 36 तोला सोने के जेवर, करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये नकदी के लेकर चले गए है। अधिवक्ता की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम ने बताया कि पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए प्रयास कर रही है। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। अधिकारियों ने जल्द खुलासा करने के लिए एसओजी, क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमों को लगाया गया है। अधिवक्ता जब सिरौली गए थे तो उन्हें परिवार समेत जाते वक्त आसपास के लोगों ने भी देखा था। उसी रात चोरों ने घर के ताले तोड़ दिए। इसका मतलब है कि चोरों को मालूम था कि अधिवक्ता एक दिन के लिए गए है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव