अधिवक्ताओं का विरोध हापुड़ से लेकर बरेली तक: वकीलों ने करा कचहरी पर चक्का जाम

बरेली – जिला कलेक्टर बरेली जनपद न्यायालय के सामने अधिवक्ताओं द्वारा सरकार के विरोध में नारेबाजी कर चक्का जाम किया गया। हापुड़ के महाधिवक्ता महासम्मेलन का प्रभाव उत्तर प्रदेश के कई जिलाे में देखने को मिला। अधिवक्ताओं द्वारा सरकार से अपनी मांग रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध रोष देखने को मिला प्रशासन द्वारा हापुड़ में हुई घटना की कड़ी निंदा की गई। अधिवक्ताओं ने 2024 के चुनाव में सरकार के विरुद्ध वोटिंग करने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं की मांगे पूरी न होने पर बीजेपी एमपी एमएलए प्रतिनिधियों के निवास पर डेरा डालकर घेराओ का अधिवक्ताओ ने मन बनाया है। मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रशंसा करते हुए एडवोकेट संजय सक्सेना वार्ता करते हुए कहा मुलायम सिंह अधिवक्ताओं के लिए पक्के चेंबर का निर्माण कराया इस सरकार द्वारा अधिवक्ताओं को लाठी डंडो से पीटा जा रहा है अधिवक्ता न्यायपालिका में न्याय दिलाने का कार्य करता है आमजन की लड़ाई लडकर इंसाफ दिलाता है जब अधिवक्ताओं पर इस तरह से अत्याचार होता है तो इंसाफ की उम्मीद आम जनता के लिए क्यॊ करें अधिवक्ता के साथ घटना में सम्मिलित प्रशासनिक अधिकारियों का डिमोशन की जगह प्रमोशन किया गया क्या यह इंसाफ है।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *