अदालत और कानून पर रखे भरोसा, सौहार्द को बिगड़ने न दे मुस्लमान- उलेमा

बरेली। दरगाह आला हजरत बरेली पर कानपुर से सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के मरकज उलेमा का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। बैठक के बाद उलेमा ने फूल बांटकर लोगों से देश में प्यार और मोहब्बत, आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने की अपील की है। साथ ही कहा कि अदालत और कानून पर भरोसा रखें। दरगाह आला हजरत से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि आपसी सौहार्द कमेटी के अध्यक्ष मुफ्ती तौहीद रजा ने कहा कि आप लोग बुजुर्गों के आस्तानों पर हमारी कमेटी के लिए दुआ करें कि हम अपने देश में फैल रही कट्टरता और नफरत को मिटाने के प्रयास में सफल हो। देश मे आपसी सौहार्द कायम कर सकें। इस उद्देश्य के लिए हम सब से पहले सभी खानकाहों और मदरसों के जिम्मेदारान से मिल कर अपनी रहनुमाई किए जाने और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कामयाब हिदायत दिए जाने और इस काम में हमारी सरपरस्ती करने की गुजारिश कर रहे है। मुसलमानों से अपील कि सभी लोग संयम से काम ले। अपने मामलात कानूनी तौर पर कोर्ट खास कर सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से हल कराएं। भरोसा रखें इंसाफ मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट के कुछ हालिया फैसलें इस का सुबूत है। संयम और समझदारी से काम ले। किसी के उकसावे मे न आएं इससे हमारा ही नुकसान होगा और होता रहेगा। कोशिश करें कि संभल जैसी घटना फिर और कहीं न हो। इस मौके पर मदरसा मंजर ए इस्लाम के तमाम उलेमा के साथ कानपुर से मौलाना फहीम, कारी मिस्बाह, हाफिज अब्दुल कलाम, कारी तुफैल और दरगाह से मुफ्ती शाहनवाज मंजरी, मुफ्ती सुब्हान आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *