अति प्राचीन लोहता के भरत मिलाप में उमड़ा जन सैलाब

वाराणसी- लोहता अति प्राचीन रामलीला समिति के तत्वावधान में पिछले 305 वर्षो से लगातार भगवान श्री राम की लीला का मंचन होता आ रहा है। आज शनिवार को रामलीला के 20 वे दिन भरत मिलाप के लीला का मंचन हुआ। ठीक सूर्यास्त होने से पूर्व 5 बज कर 45 मिनट पर जैसे ही मर्यादापुरुषोत्तम भगवान् श्री राम व माँ सीता तथा अनुज लछ्मण के आने का समाचार भरतजी को प्राप्त होता है ठीक उसी क्षण भरतजी नंगे पाँव दौड़ते हुए अपने प्रभु श्री राम की एक झलक पाने के लिए विकल हो जाते है, हर क्षण एक एक कल्प के सामान बीतता है। भरतजी श्री राम के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पण करते हुए शाष्टांग दंडवत प्रणाम करते है। प्रभु श्री राम भरत जी को उठाते हुए अपने गले लगते है बारी बारी से सभी चारो भाई एक दूसरे को गले लगते है। सम्पूर्ण अयोध्या में मंगल होता है। श्री राम की जय जय कार से सम्पूर्ण अयोध्या गुंजायमान हो जाती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामलीला प्रभारी पं रमाकांत शुक्ला ( ब्यास ) कन्हैया लाल सेठ , तेजबहादुर सिंह, संतोष मोदनवाल, रजनीश कांत उर्फ़ पिंटू शुक्ला , गगन प्रकाश यादव , वीरेंद्र सिंह , प्रबल कुमार पाण्डेय , कृपा शंकर मिश्रा , विजय दुबे , अशोक पाण्डेय , सुरेन्द्र सिंह , रमेश दुब,जयराम पाण्डेय,राजन तिवारी सहित लोहता थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ हज़ारो लीला प्रेमी भक्तगण के साथ उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *