बरेली। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम तो जमकर हंगामा हुआ। सामान को लेकर अतिक्रमणकारी दौड़ते हुए नजर आये। नगर निगम ने शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया। जिसमे बिना पुलिस फोर्स टीम बेबस नजर आई। अब नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाएगी। थाना कोतवाली से इज्जतनगर थाना सीमा तक रहा। सड़क, फुटपाथ पर अस्थाई कब्जे हटाने को लेकर जमकर विरोध, नोकझोंक हुई। कई स्थानों पर सामान जब्त किए जाने पर हंगामा तक हो गया। अतिक्रमण प्रभारी, दस्ता टीम और अतिक्रमणकारियों के बीच खूब कहासुनी तक हुई। भीड़ जुट गई लेकिन प्रवर्तन दल ने लाठियां फटकार भीड़ को वहां से खदेड़ दिया। अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क, फुटपाथ एकदम साफ नजर आए। टीम के जाते ही सड़क, फुटपाथ पर फिर कब्जे हो गए। नगर निगम अब जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम की टीम जैसे ही आदिनाथ चौक के पास पहुंची तभी वहां सड़क किनारे मछली मीट की बिक्री कर रहे लोग टीम देख भाग खड़े हुए। इस दौरान टीम ने लगभग एक क्विंटल से अधिक मछली जब्त कर ली। फल, सब्जी और अन्य फूड्स के ठेले वाले भी टीम को देख वहां से भागने लगे। अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाने के लिए नगर निगम अब जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी करेगा। टीम के जाते ही अतिक्रमण दोबारा कर लेते है। निधि गुप्ता वत्स, नगरायुक्त ने बताया कि अतिक्रमण अभियान को सख्ती से चलाया जा रहा है। टीम को दिशा निर्देश दिए गए हैं। किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव