शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में दो नेपाली युवको की मौत हो गई तथा गम्भीर रूप से घायल दो लोगो का उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रो के अनुसार, नेपाल के जिला चितबन निवासी शम्भु , तुलाराम , भीम व आशीष दिल्ली में फेरी लगा कर सामान बेचने का काम करते है ।सभी लोग आल्टो गाड़ी से बापस नेपाल जा रहे थे।गाड़ी शम्भु चला रहा था।शुक्रवार सुबह थाना क्षेत्र में गुर्री चौकी के पास आल्टो किसी अज्ञात वहन में पीछे घुस गई । दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया । हादसे में चारो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान शम्भु व तुलाराम की मौत ही गई । सम्भावना जताई जा रही है की ड्राइवर को नीद की झपकी आ जाने के कारण ही इतना बड़ा हादसा हो गया । पुलिस ने मृतको के परिजनों को सूचना दी तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
– अंकित कुमार शर्मा,शाहजहाँपुर