अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी मे हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। युवक धनेटा फाटक से मीरगंज की तरफ बाइक से जा रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक हाईवे के धनेटा फाटक के पास मीरगंज से बरेली की ओर जाते हुए बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक की पहचान अनिल पुत्र लालता प्रसाद निवासी थाना मीरगंज के गांव मसियाबाद के रूप मे हुई है। परिजनों ने बताया कि अनिल किसी काम से घर से निकला था इसी दौरान धनेटा फाटक के पास वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *