बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दिल्ली लखनऊ राजमार्ग पर बुधवार की देर शाम बाइक पर जा रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दुर्घटना मे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना पुलिस ने बताया बुधवार की शाम के समय आनंदपुर गांव के दो युवक व एक मिर्जापुर गांव का युवक बाइक से धनेटा से बरेली की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बहगुल नदी के पास अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल मे टक्कर मार दी। दुर्घटना मे बाइक सवार सचिन निवासी आनन्द पर की मौके पर मौत हो गई और उसका साथी।जसवंत निवासी आनंदपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर थाना पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घायल को एंबुलेंस की मदद से बरेली इलाज के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव