अज्ञात बस ने बाइक सवार को रौंदा, चार साल की मासूम की मौत, सीसीटीवी के जरिए तलाश शुरू

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में बस और बाइक सवार बच्ची की आम भिड़ंत में बाइक सवार बच्ची की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पिता और दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक बच्ची का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के पीरबहोड़ा निवासी सलीम अपने तीन बच्चों के साथ हरुनगला ननिहाल जा रहा था। डोहरा चौहारा के पास बाइक अचानक बेकाबू हो गई। जिससे पीछे से तेज आई तेज रफ्तार स्कूली बस ने टक्कर मार दी। हादसे में चार साल की आरिफा की बस के नीचे आने से मौत हो गई। तीन साल का बेटा हमजा और छह साल की बेटी अलीशा समेत पिता सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक का पंचनामा भरकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हादसा करने वाली बस को ढूंढने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल बस से हादसा हुआ है। वहीं पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी खंगालना शुरु कर दिए हैं, जल्द की आरोपी चालक पुलिस की गिरफ्त में होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *