बिहार: (हाजीपुर)वैशाली जिले के राजापाकर छात्र लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजय मालाकार को पार्टी के प्रति निष्ठा और लगन को देखते हुए, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव ने “वैशाली जिलाध्यक्ष के पद” पर मनोनीत किया। साथ ही दो महीनों में जिला कमिटी गठन करने का निर्देश दिया गया । उनके मनोनय पर जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद यादव, छात्र लोजपा के महुआ प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, ई प्रकाश कुमार चंदन, श्रीकांत पासवान, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद पासवान, प्रेम महतो, रविंद्र पासवान, संजीत राम आदि लोजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार