बरेली। जनपद की सदर तहसील मे शनिवार को एसडीएम की अध्यक्षता मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे 77 शिकायते मिली। संपूर्ण समाधान दिवस के बीच मे ही अचानक कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह ने भी पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनी और निस्तारण की गुणवत्ता परखी। समय से निस्तारण का निर्देश दिया। कमिश्नर ने संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों की हाजिरी का मिलान किया। रजिस्टर में अधिकारियों के हस्ताक्षर देखे। कमिश्नर ने एसडीएम कोर्ट में चल रहे राजस्व वादों के निस्तारण का भी परीक्षण किया। हालांकि राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति सही पाई गई। कमिश्नर ने पिछले संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को देखा। अधिकारियों को शिकायतकर्ता से फीडबैक लेने की सलाह दी। कुछ फरियादियों की शिकायत को भी कमिश्नर ने सुना। कमिश्नर ने एक-एक शिकायत का रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए। करीब 20 मिनट तक सुनवाई करने के बाद कमिश्नर चली गई। संपूर्ण समाधान दिवस में 77 शिकायतें आई। दो का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। इस दौरान ठंड ज्यादा होने के चलते शिकायतकर्ताओ की संख्या ज्यादा नही दिखी। कुछ दिनों से जिले में ठंड ज्यादा पड़ रही है। जिसके चलते ज्यादा लोग शिकायत करने तहसील सदर नही पहुंचे। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे उपजिलाधिकारी सदर गोविन्द मौर्य, तहसीलदार सदर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव