अचानक बरेली पहुंचे सीएम योगी, सोमवार को पीएम के साथ संभल होंगे रवाना, डेढ़ घंटे तक थमा रहा शहर

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम साढ़े आठ बजे बरेली पहुंचे। त्रिशूल हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। यहां से वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री का बरेली एयरपोर्ट पर भी चेंज ओवर होना है। वह संभल में कार्यक्रम मे जा रहे हैं। ऐसे में सीएम एअरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री से मिलकर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भी संभल को रवाना होंगे। इससे पहले बताया गया था कि सीएम योगी शाम पांच बजे यहां पहुंचेंगे और आदिनाथ चौक का अनावरण कर सकते है। उनके आने से पहले एयरफोर्स गेट से सर्किट हाउस तक पुलिस ने ट्रैफिक बंद कर दिया। इसकी वजह से करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा और इसमें फंसे लोग परेशान हुए। मुख्यमंत्री के गाजियाबाद से रविवार रात 8.20 बजे बरेली त्रिशूल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने एयरपोर्ट से डेलापीर होते हुए सर्किट हाउस तक का यातायात बंद करा दिया। जिससे करीब डेढ़ घंटे तक वाहनों का आवागमन थम गया। बुद्ध विहार, चंद्रमणि नगर, डेलापीर, ईंट पजाया चौराहा, शाहमतगंज में जाम लग गया। मुख्यमंत्री को देखने के लिए सड़कों पर लोग उमड़े तो गलियों में भी जाम की स्थिति हो गई। त्रिशूल एयरबेस से जब मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस पहुंच गया तब जाम खुल सका। इसके बाद वाहन काफी देर तक रेंगते रहे। जिस वक्त मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ का काफिला सर्किट हाउस पहुंचने को एयरफोर्स के अंदर तैयार था। उसी दौरान डेलापीर चौराहा पर दो सांड सड़क के बीचों बीच आ गए। ऐसे में पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। किसी तरह से पुलिस कर्मियों ने दोनों सांडों को वहां से हटाया और मार्ग खाली करवाया। आपको बता दें कि डेलापीर चौराहे पर आठ फुट ऊंचे स्तंभ पर डमरू लगाया गया है। सोमवार को भगवा वस्त्र से ढका डमरू वहां लगाया गया और भव्य रोशनी के बीच उसकी छवि उभरी तो देखने वालों का तांता लग गया। श्रद्धालुओं की आंखें पल भर के लिए ठहर गई। महापौर ने सीएम के हाथों इसके अनावरण की तैयारी कर रखी है। कहा जा रहा है कि जैसे ही सीएम समय देंगे। शहर में नाथ कॉरिडोर के कार्यों के शिलान्यास के साथ चौक पर लगे डमरू का अनावरण कराया जाएगा। इसके बाद आदिनाथ चौक जनता को समर्पित हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेयर डॉ उमेश गौतम, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, भाजपा विधायक डॉ डीसी वर्मा, विधायक राघवेंद्र शर्मा, एमएलसी महाराज सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉक्टर राकेश सिंह, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत अधिकारियों ने मुलाकात की। बरेली में डेलापीर पर डमरू चौराहा और त्रिवटी नाथ मंदिर, नाथ कॉरिडोर समेत शहर के सौंदर्य करण से जुड़े प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *