वाराणसी। मौसम के आज अचानक करवट बदलने से जहां माहौल खुशनुमा हो उठा वहीं किसान भयाक्रांत हो गए।मौसम से घबड़ाये किसानों के दिलों की धड़कने भी बढ़ गई है।अधिकांश किसानों की फसल खेत मे खड़ी है । कुछ किसान पकी फसल को काटने की तैयारी कर रहे थे। तो कई कटी हुई फसल को खलिहानों में रख मडाई की तैयारियों में जुटे थे। पूर्वांचल के वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली समेत तमाम जिलों में जहां बदली छाई हुई है वहीं चित्रकूट जनपद के अधिकांश भागो में तेज हवाओं के साथ वर्षा भी शुरू हो गई है। इस वर्षा से किसानों को भारी नुकसान की भी आशंका है। बेमौसम बरसात किसानों के लिए बन सकती है नई मुसीबत।
रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी