बिजनौर/शेरकोट – अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की एक अति आवश्यक बैठक नगर के मोहल्ला शेरखान निवासी कामरेड इंतजार अहमद के निवास पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कामरेड फारुख अहमद पर संचालन कामरेड फरीद अहमद ने किया बैठक मे राज्य काउंसिल उत्तर प्रदेश से आए पत्र को पढ़कर सभी पदाधिकारियों को सुनाया गया जिसमें जिला कमेटी को निर्देश दिए कि जुलाई माह में सभी अपनी सदस्यता शुल्क जमा कर दें और साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाए जिला काउंसिल ने जिला कमेटियों को दलित उत्पीड़न मनरेगा की समस्याओं को लेकर दिनांक 9:10 11 अगस्त को किसी भी दिन जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन करें और महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजें प्रकाश गिरी जिला काउंसिल की बैठक कर जिला सम्मेलन की तारीख तय कर राज्य केंद्र को तत्काल भेज दें ताकि राज्य कार्यालय से पर्यवेक्षक भेजा जा सके राज्य सम्मेलन के लिए 250 सदस्यों पर एक प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए 2000 सदस्यों पर एक प्रतिनिधि होगा बैठक में और भी अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा वक्ताओं ने अपने अपने विचार पेश किए बैठक में कामरेड पंडित दिनेश शर्मा फरीद अहमद इबराज हैदर कामरेड वेद प्रकाश कामरेड मोहम्मद अनीस सुल्तान अहमद इंतजार अहमद विकार अंजुम आदि ने विचार व्यक्त किए।
– रिपोर्ट पंडित दिनेश शर्मा, विकार अंजुम
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की बैठक संपन्न
