कोंच(जालौन)7 मार्च को मेरठ में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों द्वारा खंडित किये जाने को लेकर महासभा के लोग गुस्से में आ गये और इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कोंच के उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी को दिया अखिल भारतीय बाल्मीकि कल्याण महासभा के मंडल उपाध्यक्ष दीपू पेंटर एवं महासभा के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह नन्ना सतोह की संयुक्त अगुआई में ज्ञापन देते हुये कहा गया है कि भारत रत्न बाबा साहेव भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने बाले अराजकतत्वों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करके जेल भेजा जाये यह अराजकतत्व दलितों के ही नहीं महा पुरुषों के भी दुश्मन है जो प्रदेश में सामाजिक सोहार्द को ख़राब करके कानून व्यबस्था को ख़राब कर रहे हैं बाबा साहेब किसी एक कौम के नहीं बल्कि पूरे देश को कानून में बाधने बाले महापुरुष है जिन्होंने संविधान लिखकर एक अच्छे लोकतंत्र की स्थापना की है इस अवसर पर महासभा के नगर अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आगवान जिलाउपाध्यक्ष बीरू पेंटर राजू बाल्मीकि अमित कुमार राम जीवन पचोकरा नगर महासचिव कृष्णकांत संतोष जालौन भीमू बाल्मीकि अशोक चच्चा अखंड प्रताप सिंह मुन्ना भाष्कर अजय बलवीर नगर अध्यक्ष उरई जय प्रकाश ब्रजेश बाल्मीकि अरुण एट रंजीत सिंह राजा जीतू प्रधान फुलैला रामजी गोरा दिलदार चौधरी रामू चांदनी बिशाल अनिकेत सहित महासभा से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर